
बसना@काकाखबरीलाल। महज कुछ ही महीनों में छत्तीसगढ़ में चुनाव होने वाला है आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भूपेश सरकार अपने पिछले वादों को पूरा करने की पुरजोर कोशिश कर रही है साथ ही भाजपा भी विपक्ष की भूमिका में अपने प्रबल दावेदारी करते नजर आ रही है और अपने 21 प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर चुकी है । इसी बीच महासमुंद जिले के बसना विधानसभा में दावेदारों की अपने शक्ति प्रदर्शन करने में पुर जोर कोशिश की जा रही है एक तरफ भाजपा से कई नाम सामने आ रहे हैं जिसमें सम्पत अग्रवाल, एन के अग्रवाल का नाम लिया जा रहा है जिसमें ये लोग लगातार आगामी चुनाव को लेकर लोगों से जनसम्पर्क साध रहें हैं वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बसना विधानसभा से थोड़ी सुस्त नजर आ रही है। साथ ही बसना विधानसभा से एक और चेहरा है जिनका नाम बसना विधानसभा में अपनी दावेदारी को लेकर कम समय मे एकदम मजबूत होता दिखाई दे रहा है, जो बसना के ग्रामीण इलाकों के सघन दौरा करती नजर आ रहीं हैं और अपना एक प्रबल दावेदारी प्रस्तुत करती नजर आ रहीं हैं, जी हां हम बात कर रहें हैं डॉ अनामिका पॉल की जो वर्तमान में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की महिला प्रदेश अध्यक्ष है एंव पूर्व में वह बसना विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं। सुदूर अंचल के लोगों की माने तो डॉ अनामिका का लगातार दौरा चालू है जिसमें वो बसना के हितों की बात करते नजर आ रही है वहीं बसना विधानसभा से एक शसक्त मजबूत दावेदारी करती नजर आ रही है बसना विधानसभा के इस रेस में एक मात्र महिला नेत्री के रूप में लगातार लोगों से जनसपंर्क कर आशीर्वाद ले रही है। आपको बता दे डॉ अनामिका पॉल कॉलेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं तथा पिछले बीते साल कई अहम मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर चुकी हैं। उनकी दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही हैं उनके दमदार नेतृत्व से राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के भी पसीने छूटने लगते हैं, एक दमदार एंव दबंग नेत्री जो क्षेत्र के लोगों की आवाज बनकर सामने आ रहीं हैं ।
लोगों ने दिया नारा “भ्रष्टाचार की काल, डॉ अनामिका पॉल”
अनामिका के समर्थकों ने बातचीत के दौरान बताया कि अनामिका पॉल प्रदेश एंव क्षेत्र में भ्रस्टाचार के मुद्दों को लेकर चल रहीं हैं वर्तमान समय मे जिस प्रकार भ्रष्टाचार एंव कमीशनखोरी अपनी चरम पर है जिसमें मुख्य विपक्ष के रूप में भाजपा को इसको लेकर आवाज उठाने में भी हाथ पैर फूल रही है इसको लेकर हमने कई बार जंगी प्रदर्शन किया साथ ही अनामिका पॉल को बसना विधानसभा का काफी स्नेह मिलता नजर आ रहा हैं। लोगों ने चर्चा के दौरान कहा कि अनामिका पॉल बसना विधानसभा में व्याप्त भ्रष्टाचार एंव कमीशन खोरी को पूरी तरह मिटा कर रख देंगी जिसको लेकर सुदूर अंचल गांवों के साथ कारीडोंगर, बागमाड़ा, तरेकेला का दौरा किया जिसमें लोगों ने अनामिका पॉल के समर्थन में कहा कि “भ्रष्टाचार की काल ,डॉ अनामिका पॉल” साथ ही इस नारे को बुलंद करने पुर जोर कोशिश करने की बात कहीं, अब आने वाले समय मे बसना विधानसभा की राजनीति किस ओर करवट लेती है यह तो फिलहाल भविष्य के गर्भ में है।

























