सिंघोडा
सिघोडा: गाली गलौज कर धमकी

सिघोडा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर धमकी देने का मामला सामने आया है।प्रदीप विशाल ने पुलिस को बताया कि वह साकिन खरखरी थाना सिंघोडा जिला महासमुंद का निवासी है दिनांक 19/7/2025 को सागरपाली चौक मे स्थित मेरे डेली निड्स दुकान मे था उसी समय पडोसी दुकानदार चंद्रहास प्रधान एवं निखिल प्रधान द्वारा मेरे दुकान के जलाने के संबंध मे पूछने पर अचानक गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया इनते मे बडे भाई संदीप विशाल एवं बंशीधर विशाल आये जिनके मना करने पर भी नही माने और गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये। पुलिस ने 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1
























