सांकरा:कार ने बाईक को मारी ठोकर

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षीकेद्र अंतर्गत विपरीत दिशा से आ रहे सफेद रंग का कार का चालक अपने कार को तेजरफ्तार व लापरवाहीपूवर्क चलाकर मोटरसाइकिल को ठोकर मारदी जिस पर मामला दर्ज किया गयाहै। तेजरामबर्मन ने पुलिस को बताया कि वह साकिन भतकुंदा थाना सांकरा जिला महसमुंद छ0ग0कानिवासीहै। कक्षा 05 वीं तक पढा लिखा है। खेती किसानी का काम करताहै। दिनांक 22/05/2025 को मोटर सायकल HF डिलक्सी बिना नम्बूर से बैठकर सांकरा किराना सामान ले जा रहा था कि लक्ष्मीी मेडिकल सांकरा के सामने पुराना NH 6 के पास पहुंचा था कि करीबन 16/00 बजे विपरीत दिशा से सफेद रंग का कार का चालक अपने कार को तेज रफ्तार व लापरवाही पूवर्क चलाकर मोटर सायकल को ठोकरमार कर एक्सीीडेंट कर दिया ठोकर मारने से जमीन में गिर गया जिससे दाहिने पीठ,कोहनी के नीचे और कमर में चोट आकर दर्द हो रहा है । घटना को आने जाने वाले राहगीर एवं आस पास के लोग देखेहैं। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्जकर जांच में लिया है।






















