बसना:स्टे लगवाये होकर कहकर हाथ मुक्का से मारपीट

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।भोगीलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बानीपाली में रहता है रिटायर्ड शिक्षक है दिनांक 24/04/2025 के सुबह करीबन 07-30 बजे अपने घर परछी में खडा था तभी गांव का चन्द्रशेखर नायक पिता राजकुमार नायक, राजकुमार नायक पिता सेतलाल नायक द्वारा घर अंदर परछी में घुसकर हमारे द्वारा बनाये जा रहे मकान में तहसील कार्यालय में जाकर स्टे लगवाये होकर कहकर दोनो एकराय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे मै स्टे नही लगवाया कहकर बोलने पर भी वे लोग बात को न सुनकर हाथ मुक्का से मारपीट किये। घटना को देखकर बहु बिमला पटेल आयी व बीच बचाव की है उसके बाद वे दोनो वहां से जाते समय जान से मारने की धमकी देकर चले गये। घटना को ग्राम बरबसपुर के कोटवार किशोर नंद, गांव का कार्तिक राम पटेल देखे सुने है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 333-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























