
11 जून 2018, विजय हिंदुस्तानी
काकाखबरीलाल/बसना : पिछले कई महीनों से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने एंव उन्हें प्रतियोगिता हेतु बेहतर सुविधाये मुहैया कराने के लिए नीलांचल सेवा समिति बहुत सारे खेलों का आयोजन कर रही है जिससे क्षेत्र के युवाओं में नीलांचल सेवा समिती के प्रति दिवानगी सर चढ़ कर बोल रही है।
इसी बीच नीलांचल सेवा समिती एंव बीएससी बसना के संयुक्त तत्वाधान में बसना नगर में पहली बार पांच दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रीमियर (बसना प्रीमियर लीग (BPL) ) का आयोजन बसना नगर में किया जा रहा है,
5 दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दशहरा मैदान बसना में दिनांक 13 जून से 17 जून तक नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
इस प्रतियोगिता में नगर के 15 वार्ड से 15 टीमें भाग लेंगी इसके अतिरिक्त बसना शहर के विभिन्न विभाग से भी टीम इस प्रतियोगिता में शामिल होंगी।
मैच में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपये द्वितीय पुरुस्कार 11000 रुपये और तृतीय पुरुस्कार 5000 रखा गया है।
मैच में भाग लेने के लिए बसना शहर के खिलाड़ी मो न. 8878290199, 9827493337, 9977982105 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
नोट: प्रतियोगिता में केवल बसना शहर(नगर) के 15 वार्ड से 15 टीमें ही भाग लेंगी इसके अतिरिक्त नगर की विभिन्न विभाग से भी कुछ टीमें भाग लेंगी।
आयोजन समिति में नीलांचल सेवा समिती के अध्यक्ष एंव बसना नगर के अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल एंव बीएससी के संरक्षक महेंद्र सिंह अरोरा (पिंटू) तथा अध्यक्ष- उमेश बंजारा,उपाध्यक्ष- आकिब क़ादरी,
सचिव- धीरेन्द्र बंजारा, टीम के
कप्तान- नरेंद्र नायक और
उपकप्तान- कमल नयन हैं।