बसनासरायपाली

विधायक नंद ने किया नवीन धान उपार्जन केंद्र रोहिना का उद्घाटन, किसानों ने विधायक को धान से तौलकर किया सम्मानित

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। नवगठित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति रोहिना पंजीयन क्रमांक 885 अंतर्गत नवीन धान उपार्जन केंद्र रोहिना का उद्घाटन समारोह अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद के मुख्य आतिथ्य में, ग्राम पंचायत रोहिना सरपंच श्रीमती जज्ञसिनि चूड़ामणि साहू की अध्यक्षता में एवं जिला पंचायत सभापति श्रीमती नोविना अमृतलाल जगत, सरायपाली नगर पालिका अध्यक्ष अमृत लाल पटेल, लंबर सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष जयराम पटेल, अजा कांग्रेस प्रदेश सचिव महेंद्र बाघ, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयंत चौधरी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतन बंजारे की विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम अतिथियों का बाजे-गाजे एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने शिलापट्टिका का अनावरण किया गया। नवीन धान उपार्जन केंद्र खुलने से क्षेत्र के किसानों में अभूतपूर्व उत्साह देखने मिला। किसानों ने विधायक किस्मतलाल नंद, जिला पंचायत सभापति श्रीमती नोविना जगत, सरपंच जज्ञसिनि साहू, भंवरपुर कॉपरेटिव बैंक मैनेजर अमृतलाल जगत, प्राधिकृत अधिकारी जलंधर पटेल, सहकारी समिति लंबर पूर्व अध्यक्ष जयराम पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष अमृतलाल पटेल का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा धान तलाई का शुभारंभ करने के पूर्व किसानों ने विधायक नंद जी का धान से तौल कर सम्मान प्रकट किया गया।
सहकारी समिति रोहिना के प्राधिकृत अधिकारी जालंधर पटेल ने प्रतिवेदन वाचन कर बताया कि रोहिना समिति के अंतर्गत रोहिना भँवरादादर , लोहरीनडीपा, टीपा, दुर्गापाली कापूडीह, बीरसिंगपाली, बुधुडोंगर, बंसूलीडीह, पलसाभाड़ी, संतपाली एवं काशीपाली सम्मलित किये गए हैं। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नंद ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में 712 सहकारी समितियों का गठन किया गया है। रोहिना समिति का शुभारंभ होने से क्षेत्र के 12 गांव के सैकड़ों किसानों को इसका लाभ होगा। भूपेश बघेल स्वयं एक किसान होने के नाते किसानों के हर दुःख दर्द को अच्छी तरह से समझते हैं। उन्होंने किसानों के न सिर्फ पर कर्जा माफ किए बल्कि किसानों को ₹25 में धान खरीदने की वादा को भी निभाया। अभी तक किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत तीन किस्त दे चुके हैं चौथी किस्त भी जल्द किसानों के खाते में जमा हो जाएगी। उन्होंने केंद्र की कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। केंद्र सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि नई कृषि बिल से देश भर की मंडियां समाप्त हो जाएंगी ऐसे में किसानों को अपनी उपज को बेचने के लिए दर-दर की ठोकरें खाते फिरेंगे। विधायक नन्द ने सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के पर शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभा को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रतन बंजारे, महेंद्र बाघ एवं नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल ने भी संबोधित किया। किसानों की मांग पर विधायक ने धान खरीदी केंद्र में एक नलकूप खनन करवाने की घोषणा की। इस अवसर पर कुंतल साहू, भगवानो बेहरा, करमू लाल साहू, सुरेंद्र सेठ, नरहरि साहू, रूपानंद साहू, शुक्लध्वज टेकाम, नेहरू सिदार, लोचन साहू, रघुमणि साहू, उपसरपंच सरस्वती गंधेल, पंच विजय राणा, जयकृष्ण नेताम,मिथिला राणा, गुरुवारी टेकाम, कृषक श्यामसुंदर चौधरी, घसिया सिदार, सेतबसंत पटेल, गणेश राम पटेल, गंगाराम पटेल, हेतराम पटेल, धर्मेंद्र पटेल, बृंदावन साहू, जोहित सेन, दुर्योधन पटेल, मधु दीवान, परीक्षित पटेल, तीरथराम पटेल, चिंतामणि विशाल, फिरोज खान, शुरू पाणिग्राही, गौतम चौहान, परेश्वरसिंह राय, पुनीत चौहान सहित बड़ी संख्या में कृषक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू ने एवं आभार व्यक्त समिति प्रबंधक तुलाराम चौहान ने किया।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!