छत्तीसगढ़

सन्नी लियोनी पति जॉनी सींस को हर महीने मिल रहा महतारी वंदन योजना की राशि, छत्तीसगढ़ का यह अजीबो – गरीब मामला सोशल मीडिया में वायरल

 

विजय कुमार चौहान, काकाखबरीलाल@रायपुर। छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में मार्च में शुरू किया गया था लेकिन सम्भवतः अब लगता है छत्तीसगढ़ में इस योजना के नाम पर संबंधित लोगों से फर्जीवाड़े का अंदाजा लगाया जा रहा है। शोषल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जहां महतारी वंदन की राशि सन्नी लियोनी पति जॉनी सिंस के नाम पर हर महीने बाकायदा 1000-1000 की राशि जमा हो रही हैं।
आपको बता दे कि महतारी वंदन योजना की राशि विवाहित / विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है उनको छत्तीसगढ़ सरकार हर महीने 1000 रुपये को राशि प्रदान करती है। इसके पंजीयन के लिए हितग्राहियों से आधार कार्ड राशन कार्ड एंव बैंक पासबुक लिया जाता है तथा इसको वेरिफिकेशन करने के बाद आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के द्वारा अप्रूव किया जाता है इन सबके बावजूद बस्तर जिले का यह मामला अविश्वनीय है जहां सन्नी लियोनी पति जॉनी सिंस के नाम पर हर महीने 1000 रुपये खाते में जा रहा है। सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी पड़ताल काकाखबरीलाल टीम ने की और यह पाया कि उक्त रजिस्ट्रेशन नम्बर में महतारी वंदन योजना की वेबसाइट पर सन्नी लियोनी का नाम सहीं में दर्ज है लेकिन उस नाम के पीछे की सच्चाई क्या है उसके पीछे किसका आधार कार्ड है? और बैंक पासबुक किसका है?? उसको किस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने फॉर्म फील किया है और किस सुपरवाइजर ने स्वीकृति प्रदान की है यह जांच का विषय है।

आप छत्तीसगढ़ सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर MVY006535575 डालकर सर्च कर सकते है। नीचे वेबसाइट का लिंक दिया गया है..

https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status

अब वास्तविक स्थिति क्या है इसकी जानकारी तो जांच के बाद ही सामने आएगी। आपको बता दें कि सन्नी लियोनी और जॉनी सिंस विदेशों के सुप्रसिद्ध पोर्न स्टार है जिसके कारण उनके नाम को देखकर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस तरह इनके नाम से महतारी वंदन योजना को राशि जारी होने से प्रशासन पर कई सवालिया निशान बनते नजर आ रहें हैं। एक तरफ आज भी सैकड़ों पात्र हितग्राही महतारी वंदन योजना ला लाभ लेने तरस रहें हैं वहीं एक ओर इस तरह महतारी वंदन योजना पर सवालिया निशान उठने से आम जनों में काफी आक्रोश है।


वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर अकाउंट छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एंव बीएड संघ रायपुर नामक अकाउंट ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एंव केबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एंव वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल करते हुए लिखा कि

“प्रदेश भर में महतारी वंदन के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है। सनी लियोन को भी मिल रही महतारी वंदन का पैसा।
युवाओ की भर्ती के लिए पैसा नही है और सरकार का यह पैसा आखिर किसके खाते में जा रहा है माननीय @vishnudsai @LaxmiRajwade21 जी ?
जवाब दो @OPChoudhary_Ind जी !
@bhupeshbaghel

वहीं इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर एक्स में एक और यूजर जयदास मानिकपुरी ने यह लिखा

“छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना, जो मातृत्व को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी, क्या भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा? हाल ही में खुलासा हुआ कि योजना के तहत @SunnyLeone को हर महीने ₹1000 जारी किए जा रहे हैं। यह मामला सरकारी प्रक्रिया और सत्यापन तंत्र की गंभीर खामियों को उजागर करता है।

इस तरह की घटनाएं न केवल योजना की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि उन असली लाभार्थियों को भी नुकसान पहुंचाती हैं, जिनके लिए यह योजना बनाई गई थी। क्या यह लापरवाही है, या योजनाओं के नाम पर भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण?

सरकार को इस प्रकरण पर तुरंत जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि योजनाओं का लाभ केवल वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचे। साथ ही, जनता के पैसों के इस दुरुपयोग के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर, क्या ये योजनाएं आम जनता के लिए हैं, या नाम के बहाने जेब भरने का साधन?”

अब शोषल मीडिया में वायरल होने के बाद विभाग क्या कार्यवाही करती है यह देखना दिलचस्प होगा।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!