सांकरा: राड से मारपीट
सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत राड से मारपीट का मामला सामने आया है।मनोज नेताम ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 11 सांकरा का निवासी है । कक्षा 12 वी तक पढाई किया है । खेती किसानी का काम करता है ।एक सप्ताह पूर्व अपने मोटर सायकल में अपने दोस्त रुपेश अग्रवाल के साथ अपने घर सांकरा से गुरु घासीदास चौक सांकरा की ओर जा रहा था तो सांकरा के ही कृष्णा यादव एवं नरेन्द्र तांडी से वाद विवाद हुआ था उसी बात को लेकर दिनांक 21.12.24 को शाम करीबन 05.00 बजे हाईस्कुल के पास कृष्णा यादव एवं नरेन्द्र तांडी ने मिलकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए कृष्णा यादव एवं नरेन्द्र तांडी दोनो मिलकर हाथ मुक्का एवं रड से मारपीट किये है, कृष्णा यादव अपने हाथ में रखे रड से सिर में मारकर चोट पहूंचाया है, घटना को रुपेश अग्रवाल एवं राजेन्द्र यादव देखे व सुने है । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।