सांकरा
सांकरा: रोड में गाडी क्युं खडे किया कहकर हाथ मुक्के से मारपीट
सांकरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में संदीप गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्याम नगर सांकरा का रहने वाला है । ड्रायवरी का काम करता है । दिनांक 09.09.23 को अपना पिकप वाहन में लेवर देवारचंद मुंडा, शशीभुषण जमीदांर के साथ देहात से भुसा लाकर विनोद ट्रेडस के यहां शाम करीब 06.45 बजे भुसा खाली करवा रहा था उसी समय जलंधर राणा अपने बेटा व दमाद के साथ अपने वाहन में आकर बोला कि रोड में गाडी क्युं खडे किया है इसी बात को लेकर तीनो एक राय होकर अशलील गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये मारपीट करते हुए देवारचंद मुंडा , शशीभुषण जमीदांर व विनोद सेठ देखे सुने है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.