छत्तीसगढ़

ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र लोगों का कोरोना की दूसरी डोज़ का शत-प्रतिशत टीका लगाने वाला पहला विकासखण्ड बना सरायपाली

ज़िले का सरायपाली विकासखण्ड में दूसरे चरण के अंतिम पात्र हितग्राही को 25 नवम्बर को कोविड का दूसरी डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला महासमुंद जिले का पहला विकासखण्ड बना। इससे पूर्व सरायपाली नगरीय निकाय क्षेत्र में 26 अक्टूबर को दूसरे चरण के अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड का दूसरा टीकाकरण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला तीसरा नगरीय निकाय बना था। इससे पहले ज़िले में सभी पात्र लोगों को प्रथम डोज़ लगायी जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायपाली विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 28 हजार 861 पात्र हितग्राहियों को कोविड का द्वितीय डोज लगाने का लक्ष्य था। इनमें 350 हेल्थ वर्कर, 266 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 44 आयु वर्ग के 64854 पात्र हितग्राही, 45 वर्ष से 59 आयु वर्ग के 38457 पात्र लोगों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 25180 पात्र हितग्राहियों के द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार आने वाले कुछ ही दिनों में बसना विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र के पात्र हितग्राहियों के द्वितीय डोज का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जाएगा। इन दोनों विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने सरायपाली विकासखण्ड में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का दूसरे चरण के टीकाकरण में लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती नम्रता जैन सहित वहां के सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों अधिकारी- कर्मचारियों को बधाई दी है। उन्होंने इसके साथ ही ज़िले के सभी पात्र नागरिकों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए ज़रूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वेक्सिनेशन से न छूटे।
महासमुंद ज़िले के शहरी एवं ग्रामीण इलाक़ों में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। यहाँ कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। सभी पात्र लोगों को द्वितीय चरण का टीका प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह प्रतिदिन टीकाकरण प्रगति की प्रत्येक घंटे रिपोर्ट ले रहे है। बाकि बचे ग्रामीण एवं नगरीय निकाय के क्षेत्रों में मोबिलाइजेशन के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार, मुनादी किया जा रहा है। ज़िले में पर्याप्त मात्रा में कोविड-19 का डोज़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों के लिए उपलब्ध है। मालूम हो कि सबसे पहले महासमुंद की पहली ग्राम पंचायत जोगीडीपा बनी थी जिसमें प्रथम चरण में सौ फ़ीसदी लोगों का वेक्सिनेशन हुआ था। इसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!