महासुमंद
महासमुंद : लोक सेवा ऑपरेटर पद के लिए प्रतीक्षारत अभ्यर्थी 6 मार्च तक उपस्थिति दें

महासमुंद. लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय महासमुंद के लिए 12 जनवरी 2023 को लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त तीन पद के लिए चयन एवं प्रशिक्षण सूची जारी की गई थी। जिनमें चयनित दो अभ्यर्थियों के द्वारा निर्धारित तिथि तक कार्यालय में उपस्थिति नहीं देने के कारण प्रतीक्षारत दो अभ्यर्थी प्रीतमकर ग्राम मोहगांव वार्ड नम्बर 4, मंडली पारा तहसील पिथौरा और अनुराधा साहू रमन टोला मचेवा उपरोक्त दोनों प्रतीक्षारत अभ्यर्थी 6 मार्च 2023 तक कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर अध्यक्ष जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी जिला कार्यालय महासमुंद से अनुबंध की प्रक्रिया संपादित करें।
AD#1























