राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में गुरुपूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन.

शुकदेव वैष्णव, राजधानी ब्यूरो/काकाखबरीलाल/बसना- कोलिहादेवरी में (RSS) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा गांव में गुरु पूजन का कार्यक्रम रखा गया था जिस में उपस्थित राष्ट्रीय स्वयं संघ के प्रचारक श्री गोवर्धन प्रधान जी, श्री दयामणि सिदार जी श्री प्रफूल कुमार सामल जी ,गांव के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के युवा साथी साथी चंद्रमणी डड़सेना, संजय प्रधान,दीपक प्रधान, लोकनाथ नायक, भोजराज नाग तुलाराम नाग, टिकेलाल प्रधान, परमानंद डड़सेना, सत्यानंद प्रधान, विजय प्रधान, हिमेश नाग, सुभाष, सुमित, दुर्गेश, एवं समस्त ग्राम वासी कोलिहादेवरी इन सब के मध्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भगवा झंडे को सलामी देते हुए गुरुपूजन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया गुरु पूजन के बारे में बताया गया गुरुपूजन आसाढ़ पूर्णिमा को मनाया जाता है।
गुरु पूजन के उदाहरण स्वरुप भगवान श्री रामचंद्र जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी के गुरु महिमा ,गुरु पूजन एवं गुरुओं का आदर संस्कार एवं धन्यवाद भगवान ने किस तरह से किया था उसके बारे में बताया गया। और इस युग मे लोगों को किसे अपना गुरु मानना चाहिए गुरु का आदर सम्मान कैसे करें और क्यों करें यह सब इस गुरुपूजन के कार्यक्रम में बताया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्य, उत्थान, प्रचलन एवं विकास को बताया गया। भगवा झण्डे को आदर कर सलामी दिया गया और भारत माता की जय घोष करते हुए सभी कार्यकर्ता बंधुओं को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम को समापन किया गया।
























