बसना
लॉकडाउन में अवैध लकड़ी कटाई कर परिवहन करने वालों पर बसना वन विभाग कार्यवाही

बसना(काकाखबरीलाल)।वन परिक्षेत्र बसना के वन परिक्षेत्र अधिकारी आर एल व्यवहार के विशेष मार्गदर्शन में इस लॉकडाउन के परिस्थिति को देखते हुए बसना अंचल के प्रत्येक क्षेत्रों में वन विभाग के अधिकारी तैनात हैं इस बीच विगत दिनांक 16 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर रात्रि 11:30 बजे आरएफ 335 में झालपाली निवासी उज्जवल प्रकाश पिता रामनारायण उम्र 34 वर्ष को महिंद्रा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 L1 7904 द्वारा 50 नग (कर्रा, भिर्रा, हल्दु, बल्ली) लकड़ी का कटाई कर अवैध परिवहन करते जप्त किया गया। पी ओ आर क्रमांक 13372/22 दिनांक 17 अप्रैल जारी कर राजसात की कार्यवाही की गई। ट्रैक्टर जब्ती में देवानंद सोनी, प्रेम प्रकाश कुर्रे, रवि लाल निर्मलकर, ठाकुर राम पटेल,वीरेंद्र कुमार पाठक की विशेष भूमिका रही।