
नंदकिशोर अग्रवाल,काकाख़बरीलाल@पिथौरा नगर। भगत सिंह खेल मैदान में आयोजित यंग क्रिकेट क्लब पिथौरा प्रीमियम लीग डियूस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष स्वप्निल तिवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक अध्यक्ष मनोहर साहू विशेष अतिथि राजेंद्र सिन्हा,विजय गुप्ता निशु माटा विकास शर्मा मनराखन ठाकुर नंदकिशोर अग्रवाल राजेश मिश्रा सुरेंद्र पांडे महेंद्र सोनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया गया।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी ने कहा की स्वस्थ्य जीवन के लिए ऐसी खेल स्पर्धा महत्वपूर्ण है हर व्यक्ति के दिनचर्या में खेल शामिल होना चाहिए निश्चित ही यह आयोजन क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोहर साहू ने कहा कि खिलाडियों को एक बेहतर मंच यहां प्रदान किया जा रहा है निश्चित ही क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाडियों को अपने प्रदर्शन को निखारने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आयोजन समिति के अंजय सिन्हा योगेश अग्रवाल अनिमेष डे गोपाल शर्मा सुधीर प्रधान सुरेश ठाकुर लोकनाथ डडसेना प्रवीण प्रवाह रमेश श्रीवास्तव कोमल चौबे हरकेश निर्मलकर अप्पू भोई जितेंद सिंहा दिनेश नामदेव रामलाल पटेल प्रकाश श्रीवास्तव दिनेश साहू संतोष गुप्ता शालू डडसेना राहुल यादव कलीम खान ब्रिजेस ठाकुर माखन सिंह रवि आर के नवीन साहू रोमन साहू भोजराज डडसेना पोलेश मिश्रा उपस्थित थे।
























