
लोग पूछ रहे है क्या हुआ तेरा वादा,
बसना।सरायपाली – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता – डॉ अनामिका पॉल ने भाजपा के चल रहे जनसंपर्क पद यात्रा पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि -प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव नजदीक है प्रदेश के मौजूदा सरकार भाजपा का जनसम्पर्क यात्रा भी शुरू हो गया और अब माटी पुत्र, धुर्रा पुत्र , पथरा पुत्र ,गरीब किसान का बेटा, ऐसे सब देखने को मिल रहा है जो अब तक गायब थे जिन्होंने कभी लोगो का दर्द नही बांटा, बस दिया तो सिर्फ दुखो का चांटा ,जो खुद को बेहतर साबित करने का प्रयास कर रहे है बड़े बड़े जुमले व वादों का दौर फिर से चल रहा है
सही मायने में भाजपा पार्टी की यह जनसम्पर्क यात्रा ठग यात्रा है जरूरत है समझने की , जरा सरकार से पूछिए क्या हुआ पिछले वादों का किसान के 21 सौ समर्थन मूल्य व 300 बोनस का पूरे पूरे धान खरीदी का, शिक्षकों को संविलियन करने का, मितानिनों को नियमित करने का, न जाने ऐसे कई मुद्दे है जिस पर अमल करने की बात करके सरकार प्रदेश के भोली भाली जनता को ठगी थी , पर इसका जवाब किसी के पास नही है और दिक्कत यह है कि पुराने वादे पूरे नही हुए नए वादे शुरू हो गए, इन सभी प्रश्नों का सिर्फ एक ही उत्तर है इस बार करेंगे,गजब
पर इसबार कृपया न ठगाए, आप नेट की दुनिया मे है मोदी जी कहते है देश बदल रहा है उन्ही के कथनी को मान ही सही सरकार को बदल डालिये तभी विकास सम्भव है जहां ठहराव होता है वहाँ बदलाव नही होता बदलाव तो खुद को बदलने से होता है कृपया भाजपा के ठग यात्रा के चक्कर मे न पड़े, सूझबूझ से काम ले और सत्ता परिवर्तन करे।

























