बसना
लोक निर्माण विभाग बसना द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

देशराज दास सहायक ब्यूरो महासमुंद
काकाखबरीलाल,बसना।जिले में 29 जुलाई से 4 अगस्त तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाया जा रहा है। वृक्षारोपण सप्ताह को दृष्टिगत रखते हुए लोक निर्माण विभाग बसना के उप.अभियंता आर के सिंन्हा के निर्देशन पर आज गढ़फुलझर से लौड़ीदरहा मार्ग कर वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम का वृक्ष लगाओ पृथ्वी बचाओ के संदेश को बुलंद किया गया।
इस मौके पर स्थल सहायक प्रफुल्ल चंद्र होता, योगेश्वर, बालेश्वर, जय कृष्ण, वीरेंद्र,तिलक, सेवाराम,श्रीलाल ने वृक्षारोपण की और सभी ने एक-एक पौधे को सुरक्षा रखने का सभी ने संकल्प लिया।
AD#1
























