टेकनोलॉजी

अब आम आदमी की सुविधाओं का खयाल रखने आ गया “मेन ऑन सेल एप्प”… क्या है मेन ऑन सेल एप्प और क्या फायदे है इसके? जानें…

विजय हिंदुस्तानी/काकाखबरीलाल/महासमुन्द: दुनिया का ऐसा कोई व्यकि नहीं है जो सुविधाएं नहीं चाहता होगा, हर छोटी सी छोटी काम के लिए लोग आजकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहें है, आदमी के दिन सुरु होने से लेकर सोने तक हर काम मोबाइल/टेक्नोलॉजी से कर रहा है।

आज लोगों का संपूर्ण जीवन एक छोटे से डिब्बे में बंद हो गया है।
आज 6 साल का बच्चा भी मोबाइल जैसे मिनी कंप्यूटर का अच्छे से इस्तेमाल कर लेता है, लोगों की सुविधाएं काफी हद तक सरल हुई है, फिर भी कहीं न कहीं इतनी सारी सुविधाओं के बावजूद बहुत सारे काम आम लोंगो के द्वारा ही किया जाता है,
जैसे : पार्टियों में खाने बनाने के लिए कुक की आवश्यकता।
इलैक्ट्रिशियन की आवश्यकता, ड्राइवर की आवश्यकता, पलम्बर, मेकेनिक, बड़ाई आदि की आवश्यकता हमारी डैली लाइफ में बहुत जरूरी होती है पर आजकल बड़ी मुश्किल से ढूंढने पर ये सब मिलते है, पर अगर ये सब आपको एक ही जगह पे मिल जाएं तो कैसा रहेगा?? है ना मजे की बात..आपको कुक से लेकर बड़ाई, पेंटर तक एक ही जगह मिल जाएं तो लोगों की सुविधाएं काफी हद तक अच्छी हो जाएंगी।

Interface of manon sell app

इन्ही सुविधओं को पूरा करने अब डिजिटल दुनिया मे आ गया है,, “मेन न सेल एप्प” जो ना केवल आपकी सारी जरूरत की चीजें बस एक फोन कॉल में उपलब्ध कराएगा बल्कि आप खुद अपनी टेलेंट अपने काम को ऑनलाइन बढ़ाने के लिए एकदम नि: शुक्ल रजिस्टर कर सकते है, जिससे आने वाले समय मे कस्टमर आपसे संपर्क कर काम के लिए ऑर्डर दे सकता है ओ भी घर बैठे।

“मेन ऑन सेल एप्प” के फाउंडर देवेन्द्र नायक और होस्ट नरेंद्र नायक ने बताया कि मैन ऑन सेल एप्प: Manonsell इंडिया का एक ऐसा पहला एप्पलीकेशन जो आपके जरूरत जैसे (कुक, इलेक्ट्रीशियन, ड्राइवर, प्लम्बर, मेकनिक,, बढ़ाई,, पेंटर,)
ये सभी सुविधाएं आपको घर बैठे इंटरनेट की सहायता से मिल सकती है
Www.Manonsell.Com: और इस एप्पलीकेशन की मदद से आप मे कोई काम करने का अनुभव है जैसे: (कुक,इलेक्ट्रीशियन,, ड्राइवर,, प्लम्बर,, मेकनिक,, बढ़ाई,, पेंटर)
तो आप भी manonsell एप्प की मदद से अपना डिटेल जैसे (नाम ,,मोबाइल नम्बर,, ईमेल id,, और अपना काम का केटेगरी चुनिए ) और पब्लिश कर दीजिये ।
Www.Manonsell.Com: Manonsell एप्पलीकेशन का लाभ आप घर बैठे इंटरनेट की सहायता से पा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आप “मैन ऑन सेल अप्प” की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जा सकते है..

मैन ऑन सेल इंडिया

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!