छत्तीसगढ़महासमुंद

अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न…

अनुराग नायक/ बसना /महासमुन्द – अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बसना के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल ने कहा कि जब भी परिवार में सुख-दु:ख का कोई कार्यक्रम हो, परिवार के समी सदस्यों को सम्मिलित होना चाहिए, चाहे बाहर में नौकरी कर रहे हों या बच्चा पढ़ाई कर रहा हो. समाज की संस्कृति से सभी जुड़े रहें. केन्द्रीय कोषाध्क्ष पुरुषोत्तम पटेल ने कहा कि अघरिया परिवार में जन्म लिया प्रत्येक व्यक्ति अघरिया है किन्तु अखिल भारतीय अघरिया समाज एक पंजीकृत समिति है जिसकी सदस्यता लेने पर ही निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सदस्य बनना चाहिए ।

सबसे पहले ईष्टदेव की पूजा की गई. अतिथियों का स्वागत हुआ। श्रीमती रुपकुमारी चौधरी ने अध्यक्ष गोपाल नायक को शपथ दिलायी. प्रेमशंकर पटेल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष डंकाधर पटेल व कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद पटेल को शपथ दिलायी. पुरुषोत्तम पटेल व महेन्द्र नायक ने भी विभिन्न पदों हेतु मनोनित व्यक्तियों को शपथ दिलायी. बसना क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष कमलनयन पटेल, हीरेनन्द कश्यप, पिथौरा क्षेत्र के अध्यक्ष सादराम पटेल, साकरा क्षेत्र के अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, केन्द्रीय प्रवक्ता नरेश्वर पटेल शैलानी, केन्द्रीय युवा सहसंयोजक द्वारिका पटेल और बसना क्षेत्र के सम्माननीय सदस्यों ने भाग लिया. सभा की अध्यक्षता महेन्द्र नायक ने की,संचालन एवं आभार प्रदर्शन उग्रसेन पटेल ने किया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!