
महासमुंद – पुलिस अधीक्षक महासमुंद संतोष सिंह के निर्देशन में महासमुंद जिला क्राइम स्क्वाड की टीम द्वारा महासमुंद शहर में गुप्त रूप से चल रहे सट्टा करोबार पर आज दिनांक 12/02/18 को जोरदार कार्यवाही की गई, जिसमें एक महिला सहित सात सटोरिये दबोचे गये जिनके नाम है- 1)पिंटू उर्फ प्रवीन खन्ना पिता राजकुमार 2) हीराबाई पिता कन्हैया 3)अनिल शर्मा पिता राजेन्द्र शर्मा 4) भोलाराम पिता हरिराम 5) राकेश कन्नौजे पिता सीताराम 6) गुरजीत सिंह पिता निर्मल सिंह 7)सुरेश ठाकुर पिता मुकुट राम हैं।
इनके विरुद्ध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत लाखों की सट्टा पट्टी एवम नगद 51920/- की रकम जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। ऐसे कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ।
कार्यवाही टीम के प्रभारी उनि संजय सिंह, सउनि टीकाराम सारथी, नवधा राम खाण्डेकर, प्रआर प्रकाश नंद, श्रवण दास, मिनेश ध्रुव, सुधीर ठाकुर, आरक्षक पीयुष शर्मा, शुभम पाण्डे, पंकज शर्मा, कामता आवडे, लाला राम कुर्रे शामिल रहे।