छत्तीसगढ़महासमुंदसरायपाली

जिले के सरायपाली स्थित भारती हॉस्पिटल को मिला NABH सर्टिफिकेट… बेहतर सेवाओं के लिए इस हॉस्पिटल को किया सर्टिफाइड

 

सरायपाली(काकाखबरीलाल)। स्वास्थ्य गत सुविधाओ के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है सराईपाली स्थित भारती होस्पिटल को National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers (NABH)
सर्टिफिकेट सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है ज्ञात रहे भारती होस्पिटल महासमुन्द जिले का सबसे बड़ा निजी होस्पिटल है सराईपाली जैसे ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का बड़ा होस्पिटल खुलना लोगो के लिए एक वरदान साबित हुआ, यहां गंभीर बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन की सुविधा होने से लोगो को बड़ा लाभ नही तो छोटी मोटी बीमारियों के लिए रायपुर या अन्य बड़े शहरों की दौड़ लगानी पड़ती थी, भारती होस्पिटल के इसी बेहतर सेवाओ के फल स्वरूप भारत सरकार के अधीन एनएबीएच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का एक घटक बोर्ड है, जो स्वास्थ्य संगठनों के लिए मान्यता कार्यक्रम स्थापित करने और संचालित करने के लिए स्थापित है। 2005 में गठित, यह भारत में अस्पतालों के लिए प्रमुख मान्यता है के द्वारा भारती हॉस्पिटल को सर्टिफाइड किया गया है,ज्ञात रहे विगत दो वर्षों से भारती होस्पिटल द्वारा NABH के दिशानिर्देश के अनुरूप व्यवस्था एवम कार्य किया जा रहा था जिसके परिणाम स्वरूप इस होस्पिटल को मान्यता प्राप्त हुआ है, होस्पिटल प्रबंधन ने आगे बताया कि भारती होस्पिटल छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र का पहला NABH होस्पिटल है और हम अपने कार्यशैली को आगे और बेहतर करने संकल्पित हैं।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!