नौकरी:एयर इंडिया में अप्रेंटिस सहित 658 पदों पर निकली भर्ती

एयर इंडिया ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 और 27 अप्रैल है।सरकारी नौकरी:एयर इंडिया ने अप्रेंटिस सहित 658 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 22 और 27 अप्रैल हैं आवेदन की आखिरी तारीख
10 घंटे पहले
एयर इंडिया ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट aiasl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 और 27 अप्रैल है।
महत्वपूर्ण तारीख
कोलकाता एयर पोर्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख : 22 अप्रैल 2022
लखनऊ एयर पोर्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख : 27 अप्रैल 2022
वैकेंसी डिटेल्स
कोलकाता एयरपोर्ट वैकेंसी
टर्मिनल मैनेजर 1 पद
उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स 1 पद
ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल 6 पद
जूनियर कार्यकारी-तकनीकी 5 पद
रैंप सर्विस एजेंट 12 पद
यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर 96 पद
ग्राहक एजेंट 206 पद
अप्रेंटिस 277 पद
लखनऊ एयरपोर्ट वैकेंसी
ग्राहक एजेंट 13 पद
रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर 15 पद
अप्रेंटिस 25 पद
जूनियर कार्यकारी तकनीकी 1 पद
आयु सीमा
जनरल – 28 वर्ष
ओबीसी – 31 वर्ष
ओबीसी – 31 वर्ष
टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल- 55 साल
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 500/- रुपये का भुगतान करना होगा।
























