सरायपाली
सरायपाली:कन्याओं को श्रृंगार सामग्री देकर आशीर्वाद प्राप्त किया


सरायपाली। रामनवमी के उपलक्ष्य में नवरात्र के नवमी को मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली के महिलाओं द्वारा 17 अप्रैल को घंटेश्वर मंदिर अर्जुंदा में जाकर नौ कन्याओं को टिफिन, पानी बोतल, पेंसिल,पेन,फलऔर सुहाग पिटारी देकर नवमी में मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शाखा के सदस्य प्रियंका, सीमा ,खुशबू ,दीपिका, सपना आदि उपस्थित थे।


AD#1

























