बागबाहरा: ट्रक की ठोकर से युवक के पैर पर लगी चोट

बागबाहरा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में मोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम घुंचापाली में रहता है। हलवाई का काम करता है। दिनांक 06/10/2023 के दोपहर करीबन 03.00 बजे अपने निजी काम से बागबाहरा आया था कुछ देर बाद पत्नि लिलेश्वरी यादव ने फोन करके बताया कि मंझला लड़का संजय यादव का दारगांव के पास मेन रोड में एक्सीडेंट हो गया है सरकारी अस्पताल बागबाहरा में भर्ती है बतायी तो सरकारी अस्पताल बागबाहरा जाकर देखा तो लड़का संजय यादव को दोनो पैर में अधिक चोंट लगने से पट्टी बंधा था जिसे पुछने पर बताया मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 06 GT 5672 को अपने ठेकेदार रामू पटेल से मांगकर काम से ग्राम सिर्री गया था सिर्री से वापस आ रहा था कि दोपहर करीब 02.50 बजे दारगांव के पास पहूंचा था कि पीछे से आ रही ट्रक क्रमांक CG 04 MK 5323 का चालक अपनी ट्रक को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाते लाकर मोटर सायकल को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया जिससे मोटर सायकल के साथ दूर फेंका गया एक्सीडेंट से दोनो पैरो में एवं शरीर अन्य जगहो पर चोंटे आयी है एवं मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ देर में 112 वाहन द्वारा अस्पताल में लाकर भर्ती किया है बताया। लड़का संजय यादव को ट्रक क्रमांक CG 04 MK 5323 के चालक द्वारा एक्सीडेंट करने से चोंटे आयी है पुलिस ने 279-IPC, 337-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























