सरायपाली

सरायपाली: स्कूल में लगे दीवाल घड़ी सहित कीमती सामान ले उडे चोर

सरायपाली( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में सुशील कुमार सेठ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम पण्डापारा  जिला महासमुंद का निवासी है वर्तमान में शास0उच्च0 माध्य0 शाला भोथलडीह में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। प्रतिदिन सुबह 9/30 बजे स्कुल प्रारंभ होकर शाम के 4 बजे स्कुल बंद होता है जिसे स्कुल का चपरासी देवराज भोई स्कुल के ताला को खोलता एवं बंद करता है। प्रतिदिन की भांति दिनांक 06/10/23 के सुबह 09/30 बजे देवराज भोई स्कुल खोलने आया तो देखा कि आफिस का ताला टूटा हुआ था और  आफिस के अंदर रखी आलमारी टूटी पड़ी हुई थी तब देवराज भोई द्वारा फोन करके स्कुल बुलाया तब तक स्कुल के अन्य शिक्षक योगेंद्र विशाल , रविंद्र भोई , प्रताप सिंह पटेल ,  अनुपमा साहू , प्रियतमा प्रधान और निलम ठेठवार व अन्य शिक्षक आ चुके थे तब आफिस में आकर देखा तो आफिस में लगा दिवाल घड़ी जो आराध्या स्पोर्ट्स द्वारा गिफ्ट किया गया है किमती 1000रू. , टेबल पर एक प्लास्टिक झिल्ली में 12 नग नीला पेन मोनटेक्स कंपनी व 10 नग लाल मोनटेक्स कंपनी का पेन किमती 220रू  , शास0उच्च0 माध्य0 भोथलडीह का रबर सील किमती 200 रू., 3 नग बालीबाल कीमत करीबन 3000रूपये , बास्केट बाल 6 नग किमती 6000रू. , फुटबाल 6 नग किमती 6000रू. ,3 पैकेट में कुल 18 नग टेनीस बाल किमती 1800रू. जुमला किमती 18220 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आफिस का का तोड़कर चोरी कर लिया है। पुलिस ने380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

 

 

 

 

 

 

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!