बागबाहरा: स्कुटी चालक ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मारी ठोकर
बागबाहरा@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र में धनेश्वरी ठाकुर ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 15 दैहानी भाठा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद की रहने वाली है ,कक्षा 10वी तक पढाई की है, दिनांक 18/12/2024 को पिता जी राजू ठाकुर काम करके घर वापस अपने सायकल से आ रहे थे कि शाम करीबन 05.30 बजे रवि सेन के घर के सामने वार्ड नं 15 दैहानीभाठा पहूंचे थे उसी समय स्कुटी क्र CG 04 NG 9689 का चालक अपनी स्कुटी को तेजी गति से चलाते पिताजी के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पिताजी को नाक,कंधा,कान एवं शरीर के अन्य भागो में चोंटे आयी है जिसे वहां उपस्थित लोगो के द्वारा सरकारी अस्पताल बागबाहरा लेकर गये जहां प्राथमिक उपचार करने बाद रिफर करने से रिम्स अस्पताल रायपुर में भर्ती कराकर ईलाज करा रहे है, स्कुटी क्र CG 04 NG 9689 का चालक द्वारा अपनी स्कुटी को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते पिताजी के सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से पिताजी को चोंटें आयी है पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है