बागबाहरा
बागबाहरा:रेत के अन्दर युवक की मिली लाश पुलिस तफ्तीश में जुटी
बागबाहरा ( काकाखबरीलाल).थानाक्षेत्र के ग्राम रेवा के खार मे रेत के अन्दर डेढ फुट दबी एक युवक की लाश मिलने से गांव मे सनसनी फैल गयी । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेत के अन्दर से दबी लाश को बाहर निकलवाया । मृतक की पहचान ग्राम रेवा के महेश धृतलहरे उम्र 35 वर्ष के रुप मे हुई । मृतक 7 मई के दोपहर से लापता था । मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान है। मृतक के परिजन कल से ही उसकी तलाश कर रहे थे। कोटवार की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टिया हत्या का मामला मानकर जांच मे जुटी है।