बागबाहरा
पीकप ने बाईक को मारी ठोकर बाईक चालक को लगी चोट
बागबाहरा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में खोमन लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम टोंगोपाली का निवासी है, 29.09.2024 को पिता जीवराखन साहू घर के काम से मोटर सायकल क्रमांक CG-13-KG-4058 से बागबाहरा गया था। बागबाहरा से रिश्तेदार चंदा साहू के साथ वापस टोंगोपाली जा रहा था जैसे ही बकमा के आगे भूंजिया पारा के पास पहुंचे थे टोंगोपाली के तरफ पीकअप क्रमांक CG-04-LK-3851 के चालक द्वारा पिता जी के मोटर सायकल को ठोकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे पिता के दाया हाथ की दो उंगली दाया पैर के चार उंगली टुट गया है। चोट आई तथा मोटर सायकल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.