सांकरा
सांकरा:लकड़ी के डंडे से मारपीट

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत लकड़ी के डंडे से मारपीट का मामला सामने आया है।सदानंद रात्रे ने पुलिस को बताया कि वह साकिन ननकुसियाडीपा सावित्रीपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है। कक्षा दूसरी तक पढायी किया है। कृषि मजदूरी का काम करता है। कि दिनांक 06.06.2025 के करीबन 16/15 बजे बहनोई राज बहन भद्रा को लेने के लिए आया था बहन भद्रा उसके पति के साथ जाने के लिए मना कर दी जिससे राज गुस्सा् होकर भांची को जबरदस्ती लेकर भाग रहा था कि दादु घर के सामने आम रास्ता0 में छुडाने गया था उसी समय राज एक लकड़ी का डंडा लाकर सिर में मारपीट कर चोट पहुंचाने से खुन निकल रहा था घटना का बहन भद्रा देखी है और बीच बचाव की है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1





















