छत्तीसगढ़

बसना: अवैध नशीले टेबलेट परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

बसना (काकाखबरीलाल).पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं प्रतिबंधित नशीले टेबलेट बिक्री/परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया है कि परिपालन में

आज दिनांक 22/11/2023 को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक्सेस 125 स्कूटी बिना नंबर जिसमें दो व्यक्ति पदमपुर उड़ीसा से नशीले टेबलेट को बिक्री करने बसना की ओर रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के सिटी ग्राउंड बसना मुख्य रोड पर नाकेबंदी कर चेकिंग की जा रही थी कि दौरान चेकिंग के एक्सेस 125 स्कूटी बिना नंबर को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर अपना नाम 01 नागेश निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन महादेवघाट रायपुर हाल ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद एवं 02 वासुदेव श्रीवास्तव पिता देवेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर का रहने वाला बताया जिनके कब्जे से नाइट्रोजेम टैबलेट के कुल 1770 नग गोली, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी वाहन एवं दो नग टच स्क्रीन मोबाईल को जप्त किया गया। वैधानिक कार्यवाही करते आरोपियों के विरुद्ध थाना बसना में अपराध धारा 21 NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी -*
01 नागेश निर्मलकर पिता संतोष निर्मलकर उम्र 23 वर्ष साकिन महादेवघाट रायपुर हाल ग्राम बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0

02 वासुदेव श्रीवास्तव पिता देवेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 20 वर्ष निवासी डीडी नगर रायपुर जिला रायपुर छ0ग0

जप्त मशरूका
01) 1770 नग गोली नशीला NITRAZEPAM कीमती 11,505 रूपये।
02) परिवहन में प्रयुक्त एक्सेस 125 स्कूटी बिना नंबर कीमती 1,00,000 रूपये
03) दो नग अलग अलग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 20,000 रूपये कुल जुमला 1,31,505 रूपये *(एक लाख ईकत्तीस हजार पांच सौ पांच रूपये)*

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली  अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना बसना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनि अखिल साहू, प्र.आर. महेन्द्र पटेल, आरक्षक किशोर साहू, कमल जांगडे, योगेन्द्र बंजारे, उमेश साहू, लखेश्वर चौधरी, सुधीर प्रधान एवं संदीप बारिक के द्वारा की गई है।*

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!