सांकरा: डोण नाटक देखते नाचने के लिए मना करने पर ईट से किया वार

सांकरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत नाटक देखते नाचने के लिए मना करने पर ईट से पिटाई का मामला सामने आया है। आलेख विशाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साकिन सांकरा थाना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है रोजी मजदूरी का काम करता है कक्षा आठवीं तक पढा लिखा है कि दिनांक 02.10.2025 को रात में ग्रामीण बैंक के पास डोण नामक नाटक हो रहा था जिसे वह स्वयं भी नाटक देखने गया था वहां पर महिला और पुरूष लोग भी बैठकर नाटक देख रहे थे कि करीब सुबह करीब 04/00 छत्तर यादव व उसके साथ लोग नाटक देखते नाच रहे थे जिसे मना किया तो तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते पास में रखे ईंट को उठाकर माथा में मार दिया जिससे चोट लगकर खून निकल कर दर्द हो रहा है पत्नि आसमोती विशाल देखी सुनी एवं बीच बचाव की है तथा अन्य लोग भी देखे है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।





















