रावण भाटा क्रिकेट लीग का शुभारंभ

काकाखबरीलाल पिथौरा । रावणभांठा पिथौरा में टेनिस बाल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ आज श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री जतिन टक्कर व युन्का नेता श्री टेकू साहू ने पूजन अर्चन कर फीता काटकर किया । मैच का शुभारंभ आज हुआ । जिसमें प्रथम पुरस्कार 5100 व द्वितीय पुरस्कार 3100 निर्धारित किया गया है । इस मैच का आयोजन समिति द्वारा प्रथम वर्ष किया जा रहा है ।कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्वप्निल तिवारी ने कहा की इस भागमभाग और कंपटीशन के दौर में स्वस्थ जीवन के लिए खेल अति आवश्यक है आयोजन समिति इसके लिए बधाई की पात्र है कि उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का काम किया है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जतिन ठक्कर व युका नेता टेकु साहु ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज सिन्हा आयोजन समिति के अध्यक्ष नवनीत निषाद सचिव प्रांशु दीक्षित उपाध्यक्ष नवनीत निषाद अशोक यादव सोनू सेन विक्रम डरसेना धीरज वर्मा लोकेश सिन्हा पुष्कर गणेश युवराज आशीष दर सेना ओम प्रकाश रोमन सूरज ओम प्रकाश प्रजापति प्रकाश बल्ला सिन्हा राकेश बिहारी गोलू भाचा झाड़ू मोनू श्रवण मंटु संतराम कृष्णा साहू दरी अंशु कुलदीप कान्हा निषाद काशी शुभम जग्गू मोटू ध्रुव मनोज निषाद फूल सिंह निषाद सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे
























