बागबाहरा
बागबाहरा:गाली गलौज कर मारपीट

बागबाहरा@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट का मामला सामने आया है। प्रशांत पटनायक ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 04 पुराना थानापारा निवासी है बडे भाई मनोज पटनायक पिता श्री स्व प्रफुल्ल पटनायक उम्र 48 वर्ष बागबाहरा निवासी है तथा रात्रि को दूकान बढाने की तैयारी कर रहे थे तभी 03 युवक आये तथा सामान लेने आया 01. चन्द्रेश गुप्ता ,दीवान बघेल ,गुंजन साहू तीनो पानी के सामान का पैसा मांगने पर गाली गलौच तथा उखाड लेने की बात कहकर मारपीट किया गया तथा देख लेने की बात कहकर तथा हाथ पैर में गंभीर चोंट आया है जिसका एक्सरे किया गया है बडे भाई के गला दबाकर चोंट पहूंचाई है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1























