बसना: शराब की बोतल से मारपीट

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत शराब की बोतल से मारपीट का मामला सामने आया है। प्रकाश कुमार ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 01 बसना का रहने वाला है मजदूरी का काम करता है कक्ष आठवी तक पढाई किया है दिनांक 09/06/2025 के शाम करीबन 07-30 बजे अमन सिंह एवं गौतम साहू निवासी आरंग के साथ रायपुर जाने के लिये घर से निकले थे खेमडा ओवरब्रीज के नीचे पहुंचे थे कि वहां पहले से मौजूद पप्पू सोनवानी एवं राजा कादरी को पूछा कि दिनांक 08/06/2025 को तुम्हारे द्वारा मेरे भाई अभिषेक कुमार से लडाई झगडा क्यो किये थे पूछने पर वे दोनो आवेश में आकर तुम कौन होते हो पूछने वाले कहकर दोनो एकराय होकर गंदी गंदी गाली गुप्तार करने लगे तथा पप्पू सोनवानी अपने हाथ में रखे प्लेन शराब की खाली शीशी से सिर में मार दिया एवं राजा कादरी ने भी हाथ थप्पड से साथ मारपीट किया तथा राजा कादरी ने अपने कमर के पास रखे चाकू को निकालकर लहराते हुये जान से मारने की धमकी दिये है। मारपीट से सिर में चोट लगा है घटना को देखकर अमन सिंह एवं गौतम साहू बीच बचाव किये है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























