सरायपाली:राड़ से सिर पर वार

सरायपाली । आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर राड़ से सिर पर वार करने का मामला सामने आया है। प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम केना थाना सरायपाली में रहता है। कपडा बुनने का काम करता है। कक्षा 07 वीं तक पढा है। दिनांक 11/08/2025 को घर के सामने रूपेश नंद गाली गलौच कर रहा था, गाली गलौच करने से मना किया तो रूपेश नंद अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। मारपीट करते देख पत्नी पुष्पा दीप छुडाने के लिए आई तो उसे भी झटका देकर फेंक दिया उसी समय लडका डोलामणी दीप आया और छुडाने लगा तो उसी समय रूपेश दीप का बडा भाई मुकेश नंद, त्रिभुवन साहू के घर के पास खडा था जो अचानक राड लेकर दौडते हुए आया और राड से लडके के सिर में मार दिया जिससे लडका डोलामणी का सिर फट गया। मारपीट करने से पीठ एवं बांया आंख के पास तथा लडके का सिर फट गया है एवं पीठ में बांये तरफ दर्द होना बताया । घटना को सूरज कुम्हार, रमाकांत नंद, लखपति मोरचुलिया देखें सुने एवं बीच बचाव किये है। पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

























