बसना

बकरा चोरी जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल।  आरक्षी केद्र में टेकचंद पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह  ग्राम ठेलकोदादर का निवासी है खेती किसानी का काम करता है । खेती किसान के साथ-साथ बकरी का पालन भी करता है,  घर के सामने कोठार के मकान में छोटा – बडा बकरी बकरा लगभग 25 नग पालन किया था। कि दिनांक 19.10.2024 के रात्री में खाना खाकर सो गये थे । जब  दिनांक 20.10.2024 के सुबह करीबन 05.00 बजे उठकर कोठार मे जाकर देखा तो  कुछ बकरी व बकरा कम लगे तो  बकरी व बकरा की गिनती करने पर 04 नग बकरी व 10 नग बकरा कम थे । जिसे आसपास गांव में पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला । 14 नग बकरी व बकरा कीमती करीबन 80,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 19/10/2024 के 23 -30 बजे  से 20/10/2024 के 05.00 बजे के मध्य चोरी कर ले गया ।  पुलिस ने  303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!