बसना
बसना : बकरे की चोरी मामला दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम खोकसा के व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ बकरी चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है. रूपलाल चौहान ने अपनी शिकायत में बताया है की 10 सितम्बर को उसके पिता अपने घर के पालतु बकरी-बकरा को चराने गाँव के मामा-भाचा जंगल किनारे लेकर गये थे. वापस बकरी-बकरा को लेकर घर आये तो एक नग काला बकरा नहीं था. वे पता तलाश किये तो नहीं मिला. तब वे लोग खोजने के लिऐ गये. रास्ते में कुछ ग्रामीणों ने बताया कि काला बकरा एक नग जोईधा चौहान और खेमलाल सागर दोनों बकरा को धीरे-धीरे हकलाते-हकलाते ले जा रहे थे. रूपलाल चौहान ने एक बकरी कीमती 10,000 रूपये को चोरी करने के आरोप में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. शिकायत के बाद पुलिस ने जोईधा चौहान और खेमलाल सागर के विरुद्ध 379-IPC के तहत अपराध कायम कर जांच विवेचना में लिया है.
AD#1

























