बसना

दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन

 

बसना । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के दिन ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर में किया गया | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्याभूषण सतपथी सेवानिवृत्त प्राचार्य तोषगांव, कार्यक्रम की अध्यक्षता जी. पी. पटेल प्राचार्य, विशेष अतिथि के रूप – फागुलाल बरिहा सेवानिवृत्त व्याख्याता, तिरीथराम पटेल सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, पुरुषोत्तमलाल साहू सेवानिवृत्त प्रधानपाठक, अक्षय कुमार बाघ सेवानिवृत्त व्याख्याता, जीवराखन पटेल सेवानिवृत्त प्रधान पाठक थे। सभी अतिथियों के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के छायाचित्र, व मां सरस्वती, श्री गणेश की पूजा अर्चना कर विद्यालय परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद, व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर तिलक वंदन माल्यार्पण कर कार्यक्रम को शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि सतपथी जी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी को बताते हुए कहा कि उन्होंने शून्य से शिखर तक का सफर अपनी मेहनत, लगन, निष्ठा के साथ किया है, मेहनत का फल मीठा होता है इसलिए आप लोग कड़ी मेहनत कीजिए। सभा को सभी अतिथियों द्वारा बारी-बारी से संबोधित किया गया। छात्र -छात्राओ की ओर से कु. सृष्टि राणा, तन्नू पटेल, विद्या साहू, देवकी चौहान, नीता पटेल, भारती यादव, अर्चना साहू, भारती साहू, ने गुरुवंदना, गुरुभक्ति, गुरुओ के महत्व के बारे में सुन्दर प्रस्तुती दी । शिक्षक दिवस पर सभी अतिथियों को शॉल, श्रीफल, पेन, डायरी व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में दुर्गा शिक्षण सेवा समिति के अध्यक्ष जी. एस. तोमर, कोषाध्यक्ष, आर. आर. पटेल, सचिव मदन चौरसिया, सदस्य अंगद साहू, रामेश्वर सिदार, डॉ. रमेश भोई, रोहित एवं विद्यालय के एम.डी मानिकपुरी. सी. आर. जायसवाल, एल. के. सिदार, टी.आर. जायसवाल, एफ. एस. बरिहा, खिरोद सिदार सभी को श्रीफल एवं पेन से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रसंघ पदाधिकारी सृष्टि राणा, रश्मि साहू, वंदना साहू, दीपा जायसवाल NSS दल नायिका, विक्की पटेल NSS दल नायक, कृष्णकुमार पटेल, प्रशांत साहू, धनुर्जय श्रीवास् पवन बरिहा, ललिका श्रीवास, रीया साहू, विद्या साहू एवं NSS के समस्त स्वयं सेवको का विशेष योगदान रहा। उक्त सभी कार्यक्रम का संचालन आर. के. पटेल कार्यक्रम अधिकारी ने किया।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!