बसना
बसना: बिजली करंट से युवक की मौत जानिए मामला

बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी केद्र अंतर्गत बिजली करंट के संपर्क आने से यूवक की मौत हो गई। सुखचंद निषाद ने पुलिस को बताया कि साकिन छोटेपटनी थाना बसना जिला महासमुन्द छ0ग0 का निवासी है पुलिस को बताया कि उनके भतीजा दिनेश्वर निषाद के साथ दिनांक 11.09.2025 के दोपहर करीबन 02.15 बजे खाना पीना खाकर खेत में पानी पलाने गये थे पानी पलाने के लिये भतीजा टुल्लू पम्प को चालू करते समय बिजली करेंट के सम्पर्क में आने से खेत में गिर गया खेत में पानी भरा था भतीजा द्वारा दौडो कहकर चिल्लाया आवाज को सुनकर स्वयं उसके पास गया तो देखा वह बेहोश हालत में खेत गिरा पडा था तब भतीजा को परिजनों की सहायता से ईलाज हेतु सरकारी अस्पताल बसना लेकर आये जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर मृत घोषित कर दिये। पुलिस ने106(1)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
AD#1

























