बसना: डंडा से पिटाई मामला दर्ज

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत गाली गलौज कर डंडे से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।रश्मी चौहान ने पुलिस को बताई कि वह ग्राम परगला में रहती है कक्षा 10 वीं तक पढी है रोजी मजदूरी का काम करती है पति डोलामणी चौहान दूसरे के साथ अवैध संबंध है शंका कर आये दिन झगडा विवाद करता रहता है दिनांक 01/03/2025 को झगडा विवाद कर डण्डा से मारा था जिसकी सूचना मायके रसोडा में पिताजी राजकिशोर को दी थी बाद पति डोलामणी ईलाज कराने का बहाना कर गढफुलझर तक लाया था ईलाज न कराकर डोलामणी अपने मामा गढफुलझर के डिग्रीलाल नंद के घर में ले आया था तब तक पिता राजकिशोर डिग्रीलाल नंद के घर पहुंच गये थे तब पिताजी अपने साथ रसोडा जाने के लिए ला रहे थे डिग्रीलाल नंद के घर के बाहर निकले थे कि डोलामणी चौहान पिताजी के साथ गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मार दुंगा कहते हुए डण्डा से पिताजी के साथ मारपीट करने लगा मारपीट करने से पिताजी के सिर एवं अन्य जगह में चोंट आकर खुन निकल गया है घटना को देखकर स्वयं तथा बडे पिताजी विष्णु नाग बीच बचाव किये उसी दौरान डोलामणी स्वयं के साथ भी डण्डा से मारपीट किया है जिससे सिर में भी चोंट आयी है घटना को पिंकी नंद, वृन्दावन नंद देखे सूने है पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।