बसना

बसना:खरोरा में शिक्षक दिवस मनाया गया

बसना। आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया ।सभी बच्चों ने अपने शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया तथा शिक्षकों को उपहार दिए। बच्चों ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के महत्व एवं मूल्य पर बहुत सुंदर कविता पाठ किये, एवं उद्बोधन दिये । शिक्षकों ने अपनी बच्चों की प्रतिभा पर गर्व का अनुभव किया।
विद्यालय के प्रधान पाठक श्री रूपधर साहू जी ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं कहा कि बच्चों के द्वारा शिक्षकों के सम्मान में दिया गया प्रत्येक उपहार हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है किंतु इससे अधिक महत्वपूर्ण है बच्चों का विद्यालय में प्रसन्न होकर अध्ययन अध्यापन करना एवं जीवन में निरंतर प्रगति करना।
विद्यालय के शिक्षक मनीष कुमार, धनीराम नंद, हेमनाथ नायक एवं शिक्षिका श्रीमती मंजुलता प्रधान ने भी बच्चों के सम्मान को स्वीकार करते हुए कहा कि जब बच्चों की प्रतिभा आगे बढ़ती जाती है और वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास होकर बड़े संस्थानों में हमारे विद्यालय से पढ़ने हेतु जाते हैं तो हमें अपार खुशी होती है और एक शिक्षक के रूप में बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारे लिए सबसे बड़ा उपहार है सभी शिक्षकों ने बच्चों को बहुत सुंदर पढ़ने एवं अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ाने हेतु आशीर्वाद दिया इस प्रकार शासकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक शाला खरोरा के प्रांगण में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
उक्त जानकारी शिक्षिका श्रीमती मंजुलता प्रधान के द्वारा दिया गया |

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!