स्मृति विशेष पौधारोपण का शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय शिक्षकदिवस के अवसर प़र. पी एम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल बसना एवं ‘शिक्षा अंजोर भारत ‘ के तत्वावधान में प्राचार्य क्षीरोद्र पुरोहित, बीआरसी पूर्णानंद मिश्रा एवं समन्वयक अनिल सिंह साव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ*
‘शिक्षा अंजोर भारत’ संस्था का गठन शिक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति को हरा भरा करने आदि उद्देश्य को लेकर किया गया. इसी तारतम्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना से ‘स्मृति विशेष पौधारोपण ‘ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अभियान में बसना ब्लाक के सभी स्कूलों में स्मृति विशेष पौधा रोपण किया जाएगा. उस विद्यालय में अपनी सेवा देने वाले दिवंगत शिक्षकों के पुण्यस्मरण में पौधे रोपे जाएंगे.
5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर पी एम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय बसना में बसना विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल द्वारा अपने पूज्य पिताजी स्व.श्री जगदीश चन्द्र अग्रवाल के स्मृति में स, श्रीमती प्रतिमा साव ने अपने पति,आदर्श शिक्षक,पूर्व एल्डरमेन स्व.प्रेमसिंह साव के स्मृति में , रमेश कुमार खरे पूर्व प्राचार्य ने रमा देवी खरे की स्मृति में, पूर्णनंद मिश्रा ने माता श्रीमती ke स्मृति में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को स्व प्रेमसिंह स्मृति में सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर रमेश कुमार खरे, ,विजया दास, स्काउट्स गाइड्स संघ बसना के अध्यक्ष शीत गुप्ता,रमेश अग्रवाल,मोहित पटेल,राजू साहू,सुरेश पटेल,रामचंद्र अग्रवाल,प्रकाश सिन्हा, हेमन्त दास,विजय शंकर विशाल, अन्नपूर्णा बुड़ेक, अभिमन्यु जायसवाल आदि विद्यालय समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

























