महासमुंद: लोहे का चाकूनुमा हथियार से वार

महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राजू ध्रुव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं 15 पुराना रावणभाठा शीतला मंदिर के पीछे महासमुंद का रहने वाला है कक्षा 08वीं तक पढाई किया है राजमिस्त्री का काम करता है कि दिनांक 13.06.2024 के शाम करीबन 04.00 बजे अपने घर में खाना खा रहा था उसी समय गोविंद ध्रुव, रवि बुन्देला एवं हरि महराज जिसको जानता पहचानता हूं इनके साथ करीब 06-07 माह पूर्व जुआ खेलने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ था जिसका वे लोग साथ रंजिश रखते हैं कि इसी पुरानी रंजिश की बात को लेकर वे तिनों घर के पास आकर देखकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ एवं मुक्का से मारपीट किये हैं एवं गोविंद ध्रुव द्वारा अपने हाथ में रखे लोहे का चाकूनुमा औजार से मारा है जिससे बायें हाथ की कलाई से खून निकला है एवं बायें गाल में चोंट खरोच लगा है घटना को देखकर पिता सेवक राम ध्रुव आये एवं बीच बचाव किये हैं तथा अन्य लोग भी देखे सुने हैं पुलिस ने 294-IPC, 324-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.























