संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने कर्मचारी कालोनी लहरौद मे दिए सी सी रोड निर्माण के लिए 5 लाख साठ हजार रूपये की सौगात.

विधायक महोदय के कर कमलो से आज हुवा भूमि पूजन कालोनी वासियो ने जताया आभार
शुकदेव वैष्णव, काकाखबरीलाल/पिथौरा – ग्राम पंचायत लहरौद के वार्ड क्रंमाक 8 कर्मचारी कालोनी मे संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने दो दो सी सी रोड निर्माण के लिए दिये 5 लाख साठ हजार रूपये , अंचली विघालय से नहर मार्ग कर्मचारी कालोनी पहुच मार्ग 3 लाख रूपये , योगेस सिन्हा घर से हितेष प्रधान घर तक 2 लाख साठ हजार रूपये दोनों ही सी सी रोड निर्माण के लिए आज संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने किया भूमि पूजन इस अवसर पर ग्राम पंचायत लहरौद के सरपंच प्रतिनिधि अजय नंद व ग्राम पंचायत लहरौद के उप सरपंच रमेश सिन्हा एव कर्मचारी कालोनी के पुनीत सिन्हा , मधु मंहती , मंगलू साहु , नेत राम साहु , मोती अग्रवाल , केशर सेन , पत्रकार सतोष गुप्ता ,दिलीप ठाकुर , ठाकुर राम ध्रव , योगेश सिन्हा , गोलु अग्रवाल ,देवा यादव ,गौरी शंकर पटेल , हरीश यादव , ब्रजेन्द्र प्रधान , चंदुलाल यादव , रिकी छाबड़ा , आलोक त्रिपाठी , रविन्दर आजमानी , पप्पू सलुजा , राजेश चौधरी , अंजली तिवारी , किरण अग्रवाल , तेज राम पटेल , आदि भारी संख्या मे कर्मचारी कालोनी के लोग उपस्थित थे।