
रामकुमार नायक, काकाखबरीलाल रायपुर:-आज का दिन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल को 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया जाने की घोषणा की। इसके बाद भाजपा शासित राज्यों में पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने की की झड़ी लग गई।
भाजपा शासित गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, असम, उत्तराखंड, गोवा, अरुणाचल प्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश ने भी 2.50 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल सस्ता किए जाने की घोषणा की।
इसके बाद इन राज्यों में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल 5 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला वैट राज्य सरकारों के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार के क्षेत्राधिकार में आने वाला कर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को कच्चे तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 86 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई, जो पिछले चार साल की दौरान कीमतों में आई सबसे बड़ी उछाल है।
पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ने से आम जनता काफ़ी नाराज़ एवं तकलीफों का सामना पढ़ रहा था।
क्या कहते है लोग:-
हरीश पटेल,पत्रकारिता का छात्र,रायपुर:-पहले 70-75 रु. के आस पास पेट्रोल मिल जाता था, लेकिन अचानक से पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छूने के कगार में पहुंच गया,चुनावी माहौल के चलते पेट्रोल डीजल की कीमत कम कर सरकार लोकप्रियता हासिल करना चाहती है,कीमत में 5 रु. की कमी से आस जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, अब देखना यह है कि आगे भी पेट्रोल डीजल की कीमत में कमी आएगी या फिर से पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार खानी पड़ेगी।
अजय सिंह मार्केटिंग काम करने वाला:- पेट्रोल डीजल की लगातार कीमत बढ़ने से हमको बहुत नुकसान का सामना पड़ता था, कंपनी प्रति किलोमीटर पर तय कीमत ही देती थी, और पेट्रोल की कीमत लगातार बढ़ रहा था, जिससे हमे नुकसान उठाना पड़ता था।