रायपुर

सिलौटी महाविद्यालय में भूगोल परिषद् के पदाधिकारियों का हुआ चयन

रायपुर। शासकीय महाविद्यालय सिलौटी के भूगोल विभाग द्वारा दिनांक 28/09/2024 को भूगोल परिषद् का गठन किया गया। इस परिषद् का गठन छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के निर्माण, समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध विषयों पर रुझान के लिए विशेष महत्व रखता है। भूगोल परिषद् के गठन के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य एवं संरक्षिका डॉ. भावना कमाने थी । सर्वप्रथम एमए भूगोल प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुछ भेंट कर उनका सम्मान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारी प्राचार्य एवं संरक्षिक डॉ. कमाने के द्वारा भूगोल विभाग के नवाचार एवं छात्र- छात्राओं के कार्यक्रम आयोजन की प्रशंसा कि तथा परिषद के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।

भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती भावना दीवान एवं डॉ. संदीप कुमार साहू ने छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य कार्यक्रमों में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया, वहीं भूगोल विभाग के डॉ. शिवेन्द्र बहादुर ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराते हुए परिषद् के उद्देश्यों, सत्र् में होने वाले विभागीय कार्यक्रम व गतिविधियों के संचालन तथा पदाधिकारियों से विभाग की अपेक्षाओं की जानकारी विस्तार से दी। महाविद्यालय में भूगोल परिषद् का गठन लोकतांत्रिक प्रणाली से किया गया। सत्र 2024-25 के भूगोल परिषद् के अध्यक्ष, पंकज कुमार निषाद एमए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष कु. हीना सेन एमए प्रथम सेमेस्टर, सचिव लखन लाल एमए प्रथम सेमेस्टर, सह-सचिव कु. मौसमी गंजीर एमए प्रथम सेमेस्टर एवं कोषाध्यक्ष साहेबदास साहू एमए प्रथम सेमेस्टर चुने गये। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक ओम प्रकाश साहू, त्रिभुवन साहू, राकेश कुमार कौशिक, दानेश्वर वर्मा, पद्मराज क्यूट एवं पवन कुमार साकेत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा उन्हें परिषद् के सफल संचालन हेतु सुझाव एवं शुभकामनाएं दी।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!