ओम हॉस्पिटल में आज होगा 10 विभागों के निशुल्क ओपीडी का संचालन

रायपुर(काकाखबरीलाल)।ओम हॉस्पीटल के संचालक विक्की अग्रवाल के जन्मदिन पर 19 दिसंबर को मरीजों के लिए दिनभर नि:शुल्क 10 ओपीडी का संचालन किया जा रहा है। उक्त आयोजन गुरुवार को रायपुरा चौक, महादेव घाट रोड स्थिति एचपी पेट्रोल पंप के बाजू में ओम हॉस्पीटल में किया जाएगा। अस्पताल के संचालक एवं बर्न एवं प्लास्टिक विभाग के विशेषज्ञ डॉ. कमलेश अग्रवाल एवं मैक्सोफेशियल विभाग के विशेषज्ञ डॉ विजय अग्रवाल ने बताया कि नि:शुल्क ओपीडी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं नाक, कान, गला रोग विभाग द्वारा शाम 4 बजे से 7 बजे तक निशुल्क ओपीडी संचालित की जाएगी। उक्त जानकारी ओम हॉस्पीटल के प्रशासनिक विभाग के प्रमुख मिर्जा मकसूद बेग ने दी। बेग ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि नि:शुल्क ओपीडी के अलावा उनके द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण किया जाएगा।
डॉ. कमलेश अग्रवाल ने बताया कि ओम हॉस्पिटल के संचालक विक्की अग्रवाल के जन्मदिवस को यादगार बनाने के अलावा मरीजों को बेहतर सेवा का लाभ दिलाने गुरुवार 19 दिसंबर को 10 नि:शुल्क ओपीडी का संचालन किया जाएगा। इसमें डॉ. कमलेश अग्रवाल बर्न एव प्लास्टिक सर्जरी विभाग, डॉ. प्रकाश अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. विजय अग्रवाल ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल विशेषज्ञ, डॉ. शारदा परिहार स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, डॉ. योगेश धाबर्डे मेडिसिन विभाग, डॉ. पाटिल फिजियोथेरेपी विभाग, डॉ. अमित जैन मस्तिष्क एवं स्पाइन रोग विभाग के न्यूरो सर्जन, डॉ. संदीप अग्रवाल किडनी एवं मूत्र रोग विभाग, डॉ. श्रीकांत शिशु रोग विभाग, डॉ. सर्मिष्ठा नाक, कान, गला रोग विभाग अपनी नि:शुल्क सेवाएं देंगे।