सिघोडा:आरटीओ बेरियर मे खडी ट्रक क्षतिग्रस्त


सिघोडा( काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में शत्रूघन मांडवी ने पुलिस को बताया कि वह पारादीप थाना पारादीप जिला जगतसिंहपुर उडिसा का रहने वाला है ड्रायवरी काम करता है दिनांक 06/06/2024 को ट्रक क्रमांक OD 05 AE 5455 मे पारादीप से सामान लोडकर रायपुर जा रहा था दिनांक 07/06/2024 के लगभग 15:30 बजे आरटीओ बेरियर खम्हारपाली के पास पहूंचकर चेक कराने के लिए अपने ट्रक क्रमांक OD 05 AE 5455 को लाईन मे खडा किया था तब अचानक पिछे से ट्रक क्रमांक CG 07 CR 8625 का चालक अपने ट्रक को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर आरटीओ बेरियर खम्हारपाली के पास लाईन मे खडी ट्रक क्रमांक OD 05 AE 5455 को पीछे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे ट्रक का पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। ट्रक मे सवार किसी को कोई चोट नही आई है पुलिस ने279-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























