सिघोड़ा:ट्रक चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड़ किनारे खड़े वाहन को मारी ठोकर


सिघोड़ा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में थानसिंग राजु राठोड ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम नांदखेडा थाना खकनार जिला बुरहानपुर का रहने वाला है। वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 का कंडेक्टर है।
एनएच 53 रोड छुईपाली व पैकिन के मध्य दिनांक 31.07.2024 को रात में लगभग 11 से 11:30 बजे वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 का अगला टायर बाये तरफ का फट जाने से चालक धनराज द्वारा सुरक्षा संबंधी सांकेतिक चिन्हो को ध्यान रखते हुए रोड में पत्थर व पेड पौधो के डंगालो को लगाकर व वाहन का पार्किंग लाईट चालु कर खडी कर टायर चेंज करने हेतु सामने बाये तरफ जेक लगा कर टायर चेंज करने ही वाले थे तभी उडिसा से रायपुर तरफ जा रही आयचर ट्रक क्रमांक CG 04 MK 2339 का चालक अपने गाडी को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 को पीछे से ठोकर मार दिया जिसे वाहन क्रमांक MH 19 Z 5447 आगे खिसकने से जेक गिरने से टायर चेंज कर रहे ड्रायवर के पैर पर गिर गया जिसे दोनो पैरो में चोट आई और ड्रायवर धनराज को 112 वाहन के माध्यम से शासकीय अस्पताल सरायपाली भेजा गया है। स्वयं के बाये कंधे व सीने में चोट लगा है। पुलिस ने 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























