बसना
बसना: नहर के बाजू में लगे सोलर कंट्रोलर ले उडे़ चोर

बसना (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में नृपराज चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम गिधापाली पोस्ट भुकेल थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है दिनांक 15/01/2024 के शाम 06 बजे से दिनांक 16/01/2024 के 10 बजे के मध्य सोलर बोर ग्राम पर्रापाट एनएच 53 के पास नहर के बाजू में लगे सोलर कंट्रोलर 1 नग, केबल 55 मीटर, रोल पाईप 50 मीटर एवं 3 एचपी बोर मोटर लाइटिंग अर्जेस्टर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है सामान की कीमत 45,000 रूपये है पुलिस ने 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.