पिथौरा
पिथौरा: जहर सेवन से मौत


पिथौरा (काकाखबरीलाल).थाना क्षेत्र के ग्राम बनडबरी निवासी 14 वर्षीय नाबालिग ने अज्ञात कारण से जहर सेवन कर लिया। जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कु. रश्मि निषाद पिता उत्तरा निषाद ने ग्राम पिलवापाली में जहर सेवन से मौके पर मौत हो गई। जिसकी सूचना मनोज भोई पिता स्व. दुखू भोई ग्राम चिखली ने थाने में दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच विवेचना में लिया है।
AD#1

























